मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर ली है.
हाल ही में पुलिस ने रूमी जाफरी से भी पूछताछ की जो सुशांत के साथ जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने वाले थे. रूमी से 4-5 घंटे पूछताछ की गई थी.
जिसके बाद सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रूमी ने पुलिस को बताया कि उन्हें सुशांत के डिप्रेशन के बारे में रिया चक्रवर्ती ने बताया था.
एक लीडिंग चैनल से बातचीत करते हुए रूमी ने बताया, 'मैं सुशांत से बात करने गया था, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की. 12 जून को मेरी उनसे आखिरी बात हुई थी. मैं उनकी हेल्थ के बारे में जानना चाहता था. मुझे पता चला था कि वह डिप्रेशन में हैं और किसी बात को लेकर परेशान हैं. इसके बाद मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की.'