मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है. साथ ही पटना में दर्ज की गई रिया के खिलाफ एफआईआर को सही बताया गया.
आखिरकार, अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी. इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी की जांच जारी है और वह कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
अब खबर आ रही है कि ईडी फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करने जा रही है.
बता दें, डायरेक्टर रूमी जाफरी जल्द ही सुशांत के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे.
खबरों के अनुसार लॉकडाउन के बाद इस पर काम शुरु होने वाला था. फिल्म के लिए सुशांत को 15 करोड़ रुपये तक ऑफर किए गए थे.