हैदराबाद : मशहूर टीवी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 14' की विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. रुबीना भी सोशल मीडिया पर लगातार कब्जा कर रही हैं. कभी डांस वीडियो तो कभी बोल्ड फोटोशूट रुबीना को बार-बार लाइमलाइट में ला रहे हैं. अब रुबीना ने सुर्खियों में आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. रुबीना ने बीच से ऐसे फोटो भेजे हैं कि फैंस के देखते ही चेहरे खिल उठे हैं.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik's Instagram) ने इंस्टग्राम पर बीच किनारे स्विमसूट की तस्वीरें शेयर की है. रुबीना की इन तस्वीरों पर देखते ही उनके फैंस का दिल खुश हो रहा है. रुबीना इन तस्वीरों में पति अभिनव शुक्ला के साथ भी दिख रही हैं.
इन तस्वीरों में रुबीना ने पिंक कलर का स्विमसूट और ऊपर से क्रीम और लाल रंग की शर्ट पहनी हुई है. इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि रुबीना बीच किनारे कितना चिल कर रही हैं. कपल क्वालिटी टाइम बिताने के लिए वेकेशन पर है और वहां से लगातार अपनी खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
रुबीना ने इस तस्वीरों को कुछ ही घंटों पहले इंस्टाग्राम पर डाला है. इन तस्वीरों पर अब तक तीन लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. रुबीना की एक-एक तस्वीर बहुत दिलकश और शानदार है.