हैदराबाद :आगामी मैग्नम ओपस 'आरआरआर' के मेकर्स ने शुक्रवार रात को फिल्म के अभिनेता राम चरण को ग्रांड बर्थडे सरप्राइज दिया.
'आरआरआर' से राम चरण का पहला लुक जारी करने के बाद, मेकर्स ने फिल्म के सेट पर अभिनेता के लिए एक शानदार बर्थडे सरप्राइज दिया.
फिल्म के निर्देशक से लेकर सिनेमैटोग्राफर तक सभी इस बर्थडे सरप्राइज का हिस्सा थे.मेकर्स ने बर्थडे पार्टी को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पढ़ें : एसएस राजामौली ने शुरू किया 'आरआरआर' का क्लाइमैक्स शूट
गौरतलब है कि फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में दोनों कलाकार भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर को कोमाराम भीम के रूप में देखा जाएगा और राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में होंगे.
पढ़ें : एसएस राजामौली ने 'आरआरआर' से ऑलिविया मॉरिस का फर्स्ट लुक किया शेयर
बता दें कि 'आरआरआर', एक काल्पनिक कहानी है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.