हैदराबाद :मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' की पूरी टीम शो में नजर आएगी. चैनल ने एपिसोड की कुछ झलक फैंस के लिए साझा की है. शो में फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली, फिल्म के लीड एक्टर्स जूनियर एनटीआर और रामचरण पहुंचे हैं. इसके साथ ही अपनी पहली साउथ फिल्म कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी प्रोमो वीडियो में देखी जा रही हैं. वीडियो में कपिल ने आलिया के साथ जमकर मस्ती की है और रणबीर कपूर के नाम उन्हें खूब छेड़ा है.
प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा ने फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजामौली, फिल्म के लीड एक्टर्स जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा यहां तक कि आलिया भट्ट से जमकर सवाल किये. इस दौरान कपिल ने आलिया से चुटकी लेते हुए पूछा कि उन्होंने फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रिप्ट पढ़ी थी या फिर 'आर' (रणबीर कपूर) शब्द सुनकर ही फिल्म के लिए हां कर दी थी. इसके बाद शो में मौजूद सभी जमकर ठहाके लगाते हैं.
इसके बाद आलिया तेलुगु भाषा में एक डायलॉग 'मिकू ना मुद्दुलु' बोलती हैं, जिसका हिंदी में मतलब है कि मैं तुम्हें KISS देती हूं. इसके बाद कपिल शर्मा अपने छेड़ू अंदाज में कहते हैं सीरियसली.
वहीं, कपिल ने जूनियर एनटीआर से पूछा कि जब आप एयरपोर्ट जाते हैं, तो एनटीआर बोलकर काम चल जाता है या फिर आरटीपीसीआर (कोरोना रिपोर्ट) दिखानी पड़ती है. इसके बाद शो में खूब ठहाके लगे.