दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

TKSS शो में पहुंची RRR की टीम, आलिया भट्ट ने दिया कपिल शर्मा को 'KISS' - आलिया भट्ट कपिल

कपिल शर्मा का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' की पूरी टीम शो में नजर आएगी. चैनल ने एपिसोड की कुछ झलक फैंस के लिए साझा की है.

Kapil sharma
कपिल शर्मा

By

Published : Dec 27, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:24 PM IST

हैदराबाद :मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस वीकेंड पैन इंडिया फिल्म 'आरआरआर' की पूरी टीम शो में नजर आएगी. चैनल ने एपिसोड की कुछ झलक फैंस के लिए साझा की है. शो में फिल्म 'आरआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली, फिल्म के लीड एक्टर्स जूनियर एनटीआर और रामचरण पहुंचे हैं. इसके साथ ही अपनी पहली साउथ फिल्म कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी प्रोमो वीडियो में देखी जा रही हैं. वीडियो में कपिल ने आलिया के साथ जमकर मस्ती की है और रणबीर कपूर के नाम उन्हें खूब छेड़ा है.

प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा ने फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजामौली, फिल्म के लीड एक्टर्स जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा यहां तक कि आलिया भट्ट से जमकर सवाल किये. इस दौरान कपिल ने आलिया से चुटकी लेते हुए पूछा कि उन्होंने फिल्म 'आरआरआर' की स्क्रिप्ट पढ़ी थी या फिर 'आर' (रणबीर कपूर) शब्द सुनकर ही फिल्म के लिए हां कर दी थी. इसके बाद शो में मौजूद सभी जमकर ठहाके लगाते हैं.

इसके बाद आलिया तेलुगु भाषा में एक डायलॉग 'मिकू ना मुद्दुलु' बोलती हैं, जिसका हिंदी में मतलब है कि मैं तुम्हें KISS देती हूं. इसके बाद कपिल शर्मा अपने छेड़ू अंदाज में कहते हैं सीरियसली.

वहीं, कपिल ने जूनियर एनटीआर से पूछा कि जब आप एयरपोर्ट जाते हैं, तो एनटीआर बोलकर काम चल जाता है या फिर आरटीपीसीआर (कोरोना रिपोर्ट) दिखानी पड़ती है. इसके बाद शो में खूब ठहाके लगे.

वहीं, शो के दो हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा ने रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म के एक सॉन्ग 'नाचो-नाचो' पर जमकर डांस किया.

वहीं, प्रोमो में दो एपिसोड की झलक दिखाई गई है, जिसमें नोरा फतेही और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने न्यू सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. कपिल ने इस बार नोरा से फ्लर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढे़ं : 'Arrest Sunny Leone' ट्विटर पर ट्रेंड, सनी लियोनी के लिए मुसीबत बना ये गाना

ये भी पढे़ं :RRR प्रमोशन : लाल के बाद अब हरी साड़ी में 'कतई जहर' लगीं आलिया भट्ट, फोटोज वायरल

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details