हैदराबाद:एस.एस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने 25 मार्च को सिनेमाघरों में जोरदार दस्तक दी. फिल्म तेलुगू के अलावा तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई. पहले ही दिन फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे अंदाजा लग गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रच दिया है. आरआरआर की प्री-बुकिंग भी बंपर हुई. आरआरआर ने पहले दिन की कमाई में हिंदी दर्शकों से करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो फिल्म के लिए अच्छे संकेत हैं.
ये है RRR की पूरे दिन की कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म 'आरआरआर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है. इसमें फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 156 करोड़ रुपये और ओवरसीज में पहले ही दिन कुल कमाई 67 करोड़ रुपये बटोरे हैं. आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस (घरेलू) पर सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश (75 करोड़), निजाम (27.5 करोड़), कर्नाटक (14.5 करोड़), तमिलनाडु (10 करोड़), केरल (4 करोड़) और हिंदी में (25 करोड़) का कलेक्शन किया है.
इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर पटखनी
फिल्म के हिंदी वर्जन ने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' और 'गुडन्यूज' के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं, हिंदी और तेलुगू से अलग अन्य भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म की कमाई 30 करोड़ रुपये तक पहुंचती नहीं दिख रही थी. शुरुआती आंकड़ों से पता चल रहा था कि फिल्म देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी.