दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेपोटिज्म पर रूपा गांगुली ने उठाई आवाज, कहा-'अब कुछ लोगों की फिल्में नहीं देखूंगी' - नेपोटिज्म पर रूपा गांगुली ने उठाई आवाज

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद अभिनेत्री रूपा गांगुली का कहना है कि खुले तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद चलाने वाले कुछ बॉलीवुड हस्तियों की फिल्मों का वह बहिष्कार करेंगी.

roopa ganguly on nepotism post sushant death, wont watch films of certain people after this
नेपोटिज्म पर रूपा गांगुली ने उठाई आवाज, कहा-'अब कुछ लोगों की फिल्में नहीं देखूंगी'

By

Published : Jul 5, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री और भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने कहा है कि वह कुछ बॉलीवुड हस्तियों की फिल्मों का बहिष्कार करेंगी, जो खुले तौर पर फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद चला रहे हैं.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मद्देनजर उन्होंने यह बात कही है.

रूपा ने आईएएनएस से कहा, "अब मैं कुछ ऐसे लोगों की फिल्में नहीं देखूंगी, जिन्होंने देश को संदेश दिया है कि छोटे शहरों के लड़कों और लड़कियों को फिल्म उद्योग में नहीं आना चाहिए. नेपोटिज्म हर जगह होगा. पैरेंट्स अपने बच्चों की मदद कर सकते हैं लेकिन इतना भी नेपोटिज्म नहीं होना चाहिए कि इसके चलते कुछ लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया जाए."

पिछले एक हफ्ते से रूपा आक्रामक तरीके से सुशांत के असामयिक निधन की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग कर रही हैं. हैशटैगसीबीआईफॉरसुशांत से उनकी ट्विटर टाइमलाइन भरती जा रही है.

उन्होंने आगे कहा, "उनकी मौत के तुरंत बाद से कहा गया कि वह डिप्रेशन में थे इसीलिए उन्होंने आत्महत्या की. सुसाइड नोट के बिना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम से पहले इसे आत्महत्या कैसे कहा? बहुत सारे सवालों के जवाब दिए गए हैं, लेकिन अब भी कई सवाल हैं. उसके शरीर पर इतने सारे निशान क्यों थे? पुलिस ने अभी तक उसके घर को क्यों नहीं सील किया? उसका कुत्ता कहां है?"

उन्होंने यह भी सवाल उठाया, "क्या यह संभव नहीं है कि किसी ने उसकी हत्या करके उसके शरीर को बेडरूम के अंदर बंद कर दिया और कहा कि चाबी खो गई थी? अभी तक किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? पुलिस यह साबित नहीं कर सकी है कि यह आत्महत्या है."

पढ़ें : क्या विवेक ओबेरॉय हैं नेपोटिज्म के प्रोडक्ट?

बता दें कि 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में फांसी पर लटके हुए मिले थे और उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह आत्महत्या लिखी गई है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details