दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रूही ट्रेलर : शादी वाले घर पर रहती है इस आत्मा की नजर - मैडॉक फिल्म्स

हॉरर कॉमेडी 'रूही' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जाह्नवी जो कि रूही का किरदार निभा रही हैं उनमें एक ऐसी आत्मा है जो शादी करना चाहती है. राजकुमार राव खुद डरते-डरते हंसा रहे हैं.

Roohi Trailer: This spirit keeps an eye on the wedding house
रूही ट्रेलर : शादी वाले घर पर रहती है इस आत्मा की नजर

By

Published : Feb 16, 2021, 1:47 PM IST

हैदराबाद : राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी 'रूही' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर हंसाने के साथ डरा भी रहा है.

ट्रेलर देख कर पता चल रहा है कि फिल्म एक आत्मा के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे गाने का शौख है. आत्मा गाना गा कर दूल्हों को सुला देती है और उनकी दुल्हनों को अपने वश में कर लेती है. रूही का किरदार निभाने वाली जाह्नवी में एक ऐसी आत्मा है जो शादी करना चाहती है.

देखें : शिल्पा शेट्टी बेटी के जन्मदिन पर पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर

बता दें कि सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से खोलने के अनुमति के बाद यह फिल्म पहली बॉलीवुड फिल्म होगी जो सिनेमाघर में रिलीज होगी.

हार्दिक मेहता फिल्म के निर्देशक हैं. मृगदीप सिंह लांबा फिल्म के लेखक हैं. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रड्यूस किया है.

पढ़ें : मेरे किसी ट्वीट से हिंसा नहीं भड़की : कंगना ने अदालत से कहा

गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब फिल्म का नाम बदला गया है. पहले फिल्म का नाम रूह-अफ्जा रखा गया था, जिसे बदल कर बाद में 'रूही-अफ्जा' कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details