दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रूहानी सिस्टर्स ने 'लोकरंग' उत्सव में बांधा सूफियाना समा - मध्य प्रदेश सरकार लोकरंग उत्सव

मध्य प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी से 30 जनवरी तक 'लोकरंग' उत्सव का आयोजन किया था. इस उत्सव का समापन रूहानी सिस्टर्स ने सूफियाना समा बांध कर किया.

Roohani sisters enthrall audience at Lokrang Festival in Bhopal
रूहानी सिस्टर्स ने 'लोकरंग' उत्सव में बांधा सूफियाना समा

By

Published : Jan 31, 2021, 7:28 PM IST

भोपाल : गणतंत्र दिवस मननाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक 'लोकरंग' उत्सव का आयोजन किया था. बता दें कि यह उत्सव हर साल मनाया जाता है. इस बार उत्सव का मुख्य आकर्षण रूहानी सिस्टर्स का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने अपने सूफी गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए, रूहानी सिस्टर्स ने खुलासा किया कि उनके असली नाम डॉ.जागृति और डॉ.नीता है.

रूहानी सिस्टर्स से खास बातचीत.

पढ़ें : पटियाला में जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग किसानों ने रोकी

उन्होंने कहा कि भले ही वे असली बहनें नहीं हैं, लेकिन उनके बीच आत्मा का संबंध है और इसीलिए वे खुद को 'रूहानी सिस्टर्स कहती हैं. दोनों पिछले 12 वर्षों से एक साथ गा रही हैं.

दोनों दिल्ली में पढ़ाई के दौरान एक दूसरे से मिले थे और समय के साथ जब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी रुचियां और गायन मेल खाती हैं, तब उन्होंने 2012 से एक साथ गाने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details