मुंबईः फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला ने ट्रेड एनालिस्ट्स द्वारा गलत और हवाबाजी वाला बॉक्स ऑफिस फिगर्स शेयर करने के लिए उनकी आलोचना की है.
स्क्रूवाला ने मंगलवार रो अपने ट्विटर हैंडल पर दो फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स कोमल नाथा और तरण आदर्श को हवाबाजी वाले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स देने की बजाय प्रमाणिक आंकडे़ देने की सलाह दी.
प्रोड्यूसर ने लिखा, 'क्या इस समय हर कोई बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सही बता रहा है! @komalnatha @taran_adarsh... खबर का सही होना साख का निर्माण करती है जिसकी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत जरूरी है... और नहीं जानता कि कब तक कुछ स्टूडियोज की ईगो को संतुष्ट करना नंबर्स को बढ़ाता रहेगा.'
रॉनी स्क्रूवाला ने क्रिटिक्स पर लगाया इल्जाम, नहीं शेयर करते सही बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड
लेटेस्ट कॉमेडी रिलीज 'मेड इन चाइना' के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म क्रिटिक्स पर गलत बॉक्स-ऑफिस आंकड़े बताने का इल्जाम लगाते हुए उन्हें नसीहत दी है.
ronnie screwvala
पढ़ें- माता-पिता ने राजकुमार राव के पहले न्यूड सीन पर कुछ यूं किया था रिएक्ट
हालांकि, प्रोड्यूसर ने बाद में साफ किया कि यह ट्वीट किसी फिल्म को लेकर नहीं था.
प्रोड्यूसर ने कहा, 'सिर्फ साफ करने के लिए मेरा ट्वीटर किसी फिल्म की ओर संकेत करके नहीं लिखा गया था(जैसा कि लोगों ने गलत समझा) बल्कि भविष्य के लिए एक ओवर ऑल कमेंट था और इंडस्ट्री अथॉरिटीज को टैग इसलिए किया क्योंकि वे ही साख को बढ़ाने में काम आएंगे- हैप्पी दिवाली.'