दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुष्मिता सेन 26 साल पहले आज ही बनी थीं मिस यूनिवर्स, बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में किया विश - सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स के 26 साल

सुष्मिता सेन ने आज से ठीक 26 साल पहले यानि 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. इस खास मौके पर उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अनमोल तस्वीर साझा करके अपनी 'जान' को मुबारकबाद दी.

sushmita sen miss universe, ETVbharat
सुष्मिता सेन 26 साल पहले आज ही बनी थीं मिस यूनिवर्स

By

Published : May 21, 2020, 3:00 PM IST

मुंबईः देश, दुनिया ही नहीं बल्कि यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब आज ही के दिन अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने जीता था. अभिनेत्री के इस खास दिन पर उनके पार्टनर रोमहन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्यूटी पेजेंट की अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए बधाई दी.

साझा की गई तस्वीर एक कोलाज है जिसमें 26 साल पहले की सुष्मिता मिस यूनिवर्स का ताज पहने पोज दे रही हैं.

इस बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ शॉल ने लिखा, 'मेरी जान के 26 साल... तुमने मुझे और हम सबको बहुत गर्व महसूस करवाया और तुम अभी भी ऐसा कर रही हो. आई लव यू @sushmitasen47.'

अभिनेत्री ने भी कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर अनदेखा वीडियो साझा कर मिस यूनिवर्स बनने के 26 साल पूरे होने का जश्न मनाया.

वीडियो की शुरूआत 1994 में मिस यूनिवर्स विजेता की अनाउंसमेंट पर अभिनेत्री के रिएक्शन से होती है. इसके बाद उनकी जिंदगी के सफर को बचपन और जवानी की कई तस्वीरों के साथ दिखाया गया है.

साथ ही साथ सुष्मिता की अवाज भी बैकग्राउंड में चल रही है जो लगता है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनकी स्पीच का हिस्सा है.

पढ़ें- राणा दग्गुबाती-मिहिका बजाज ने की सगाई, सितारों ने दी मुबारकबाद

फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह करीब 10 सालों से स्क्रीन पर नहीं आई हैं, लेकिन अगले साल वह कमबैक करने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details