पणजीः फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और शाहरूख खान का वर्किंग पैटर्न(काम करने का तरीका) एक जैसा है. उन्होंने नोट किया कि दोनों एक्टर्स अभी भी इंडस्ट्री में अपनी पैठ बनाए हुए हैं क्योंकि दोनों ने बहुत मेहनत की है और अपने काम के प्रति बहुत इमानदार हैं.
रोहित ने अजय के साथ 'गोलमाल' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी के जरिए कई फिल्मों में काम किया है. बाद में, रोहित ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'दिलवाले' के जरिए शाहरूख खान के साथ भी काम किया.
अजय और शाहरूख के साथ काम करने के बारे में डायरेक्टर ने गुरूवार को कहा, 'उनके वर्किंग पैटर्न समान है. दोनों बहुत मेहनती है. मैंने शाहरूख या रणवीर(सिंह) या अजय के साथ एक भी दिन नहीं देखा जब वे सेट पर हों और थके हुए हों. आप उन्हें एक कोने में बैठकर लाइनें याद करते हुए देखेंगे. ये आज जहां भी हैं अपने काम के प्रति इमानदारी की वजह से हैं, और इन्होंने कभी भी अपने स्टार होने को यूं हीं नहीं लिया.'
रोहित ने इफ्फी के सेशन के दौरान बताया, 'मैंने अजय के साथ कई फिल्में की हैं, लेकिन आज भी जब कोई लंबा सीन हो या ड्रामा सीन हो या इमोशनल सीन हो तो आप उसे मेरे असिस्टेंड डायरेक्टर के साथ रिहर्सल करते हुए देखेंगे. ऐसा ही शाहरूख के साथ है.'
'SRK, अजय देवगन का वर्क पैटर्न एक जैसा हैः' रोहित शेट्टी - रोहित शेट्टी ने इफ्फी 2019 में की एसआरके अजय देवगन और रणवीर सिंह की तारीफ
रोहित शेट्टी ने कहा कि अजय देवगन और शाहरूख खान दोनों ही मेहनती है. डायरेक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी शाहरूख खान या रणवीर सिंह या अजय देवगन को सेट पर थका हुआ नहीं देखा.
पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन बनीं फ्रेंच वर्कबुक के कवर पेज की शान
सिम्बा एक्टर रणवीर के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा, 'वह हमेशा कहता है मैं आपका हीरो हूं. मैं आपकी फिल्में ही करने के लिए पैदा हुआ हूं. यह तीन साल पहले हुआ. हमने साथ में एक ऐड भी किया. मैंने उसे कहा कि मुझे जब भी एक अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी हम साथ में फिल्म करेंगे.'
डायरेक्टर ने आगे जोड़ा, 'उसमें बहुत एनर्जी है, आपको बस उसे सही दिशा देने की जरूरत है. ऐसा ही सिम्बा में हुआ. उसने सबसे ज्यादा फिल्म को एन्जॉय किया. वह पागल आदमी है और अपने काम के लिए इमानदार है. उसने एक टी-शर्ट भी बनवाई है जिसमें लिखा हैः 'रोहित शेट्टी का हीरो'. वह सुपरस्टार है.'
रोहित फिलहला अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ काम कर रहें हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस