मुंबई : लॉकडाउन के कारण देशभर के दिहाड़ी मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है. रोहित ने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपये का डोनेशन दिया है. रोहित शेट्टी की इस मदद के लिए फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने उन्हें धन्यवाद कहा है.
अशोक पंडित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर डोनेशन के लिए रोहित शेट्टी का शुक्रिया अदा किया है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शुक्रिया रोहित हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के प्रति उदारता दिखाने के लिए. एफडब्ल्यूआईसीई के प्रति आपका 51 लाख रुपए का विशाल योगदान संकट के इस समय में बहुत ही प्रेरणादायक है."