मुंबईः अभिनेता रोहित रॉय को सुपरस्टार रजनीकांत पर किए गए एक मजाक को लेकर बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. जिसमें उन्होंने लिखा था कि रजनीकांत का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
नेगेटिव कमेंट्स को देखते हुए उन्होंने रिएक्शन दिया था, 'शांत रहो... ज्यादा चिड़चिड़े मत बनो.'
पहले, रोहित ने अपने ट्विटर हैंडल पर मजाक करते हुए पोस्ट किया था. 'रजनीकांत का कोरोना टेस्ट +ve आया है. कोरोना अब क्वारंटाइन में हैं.'
उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'चलो कोरोना की छुट्टी कर दें.. जब काम पर वापस जाएं तो सुरक्षित रहें.. अपने मास्क पहनें और उसे दिन में कई बार धोते और सैनिटाइज करते रहें, जितना हो सके... वायरस हमें प्रभावित नहीं कर सकता जब तक हम करने न दें. #स्टेसेफ..'
हालांकि, मेगास्टार के फैंस को यह मजाक ठीक नहीं लगा और वह जमकर रोहित पर बरसे, नतीजा की सोशल मीडिया रोहित को ट्रोल करने वालो पोस्ट से भरा हुआ है.
अभिनेता ने फिर जवाब में लिखा था, 'शांत रहो... ज्यादा चिड़चिड़े मत बनो.. एक मजाक एक मजाक ही है.. और सॉरी मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है.. यह पुराना रजनीकांत जोक है.. और मेरा इरादा आप लोगों को मुस्कान देने का था... कमेंट करने से पहले इरादा देख लिया करो.. मैंने तुम लोगों को दुख पहुंचाने के लिए तुम पर तो तुम पर तो मजाक नहीं किया जैसा कि तुम लोग जानबूझकर मुझे दुख देने के लिए पोस्ट कर रहे हो.'
पढ़ें- अक्षय की नई शॉर्ट फिल्म रिलीज, कोरोना संकट में सिखाती है 'आत्मनिर्भर' रहना
अभिनेता को असंवेदनशील समेत कई लफ्ज बोले गए.
(इनपुट्स- आईएएनएस)