'इंशाअल्लाह' और 'सूर्यवंशी' बॉक्स ऑफिस क्लैश पर कुछ ऐसा बोले रोहित शेट्टी... - salman khan
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सूर्यवंशी' 2020 में ईद पर रिलीज होगी और इसकी टक्कर सलमान खान अभिनीत 'इंशाअल्लाह' से होगी. फिल्मों के इस बॉक्स ऑफिस क्लैश पर रोहित की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुंबई: फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' ईद 2020 पर रिलीज होगी. इसी ईद पर सलमान अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' रिलीज करेंगे. ऐसे में दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर देती नज़र आएंगी. इसी कड़ी में फिल्मों के क्लैश होने पर रोहित का रिएक्शन सामने आया है.
रोहित ने बहुत ही सहजता के साथ फिल्मों के बॉक्सऑफिस क्लैश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'देखिए, एक साल बाकी है. इस ईद को जाने दें, अगली ईद पर हम बाद में बात कर लेंगे.'
बता दें कि 'सूर्यवंशी' के निर्माता करण जौहर हैं. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभाते नज़र आएंगे. वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.
'सूर्यवंशी' में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम कर रहे फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी इसकी शूटिंग मई में शुरू कर देंगे.
रोहित ने बताया कि फिल्म की अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा, 'हम मई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म रिलीज होने से पहले एक साल का सफर है. हम अगले 2-3 दिनों में अभिनेत्री की घोषणा कर देंगे.'
शेट्टी एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज भी बना रहे हैं.
इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले साल जनवरी में हम इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. यह बहुत बड़े स्तर पर बन रही है, इसीलिए इसमें समय लग रहा है. हम इसकी कहानी पिछले दो सालों से लिख रहे हैं.'