'रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट' की शूटिंग पूरी - R Madhavan
यह फिल्म वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस. नांबी नारायण की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे माधवन इससे डायरेक्टोरियल डेब्यू भी कर रहे हैं.
Rocketry The Nambi Effect
मुंबई: आर. माधवन की आगामी फिल्म 'रॉकेट - द नांबी इफेक्ट' की शूटिंग पूरी हो गई है. अभिनेता का कहना है कि यह उनके लिए सबसे बेहतरीन फिल्म शूट था.
माधवन ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'रॉकेट्री' फिल्म की शूटिग खत्म. मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फिल्म शूट के लिए बेमिसाल क्रू को धन्यवाद. भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं आपको गौरवांवित करूंगा."