दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर.के. स्टूडियो के स्थान पर बनेगा आवासीय परिसर, शॉपिंग प्लाजा - shopping complex

बॉलीवुड के कपूर खानदान से आर.के स्टूडियो खरीदने वाले जीपीएल ने अब यहां 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और एक लक्जरी रिटेल केंद्र बनाने का फैसला किया है.

RK Studios

By

Published : May 3, 2019, 9:24 PM IST

Updated : May 3, 2019, 9:34 PM IST

मुंबई: चेंबूर स्थित 71 साल पुराने आर.के. स्टूडियो में अब कोई शो नहीं होगा. स्टूडियो के नए माालिक रियल्टी क्षेत्र के दिग्गज गोदरेज प्रोपर्टीज लिमिटेड ने यहां आवासीय परिसर सह शॉपिंग प्लाजा बनाने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जीपीएल ने चेंबूर में आर.के स्टूडियोज परिसर का 2.20 एकड़ क्षेत्र खरीदा था, यह क्षेत्र यहां 16 सितंबर 2017 को लगे आग में जलकर खाक हो गया था. आरके स्टूडियोज की स्थापना 1948 में की गई.

बॉलीवुड के कपूर खानदान से आर.के स्टूडियो खरीदने वाले जीपीएल ने अब यहां 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और एक लक्जरी रिटेल केंद्र बनाने का फैसला किया है.

हालांकि, रियल्टी क्षेत्र के अग्रणी कारोबारियों ने चेंबूर और आसपास के इलाकों में वर्तमान में वाणिज्यिक संपत्तियों की दर 24,000 रुपये से 28,000 प्रति वर्ग फुट बताया है. यह संपत्ति की जगह पर निर्भर है.

जीपीएल के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि यह सौदा भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की कंपनी की रणनीति के साथ फिट बैठता है.

गोदरेज ने कहा, 'हम अपने निवासियों के लिए उत्कृष्ट जीवन शैली देने के लक्ष्य के साथ इस जगह के असाधारण विरासत का जश्न मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे.'

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता आरके स्टूडियो के संस्थापक राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने कहा, 'चेंबूर में यह संपत्ति मेरे परिवार के लिए कई दशकों से खास महत्व रखती है, आरके स्टूडियो यहां से संचालित किया गया है. हम इस जगह के लिए एक नया अध्याय लिखने के लिए जीपीएल को चुनकर उत्साहित हैं.'

सूत्रों के अनुसार, मेगा-प्रोजेक्ट के लिए डिजाइनों पर काम जल्द ही शुरू होगा और जरूरी अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, आवास-सह-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 2020 की शुरुआत तक शुरू हो सकता है.

Last Updated : May 3, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details