दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हैदराबाद एयरपोर्ट के इमर्जेंसी एग्‍जिट लॉक होने पर रितेश ने ट्वीट कर कहीं ये बात!...

सूरत में हुए फायर ट्रैजिडी के कारण रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी एग्‍जिट लॉक होने पर एक विडियो शेयर कर अपनी चिंता जाहिर की. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा ट्रैजिडी होने का इंतजार किया जा रहा है. हैदराबाद एयरपोर्ट के ऑफिशल ट्विटर हैंडल ने जवाब देते हुए लिखा, 'असुविधा के लिए हमें खेद है. पैसेंजर की सेफ्टी हमारे लिए सबसे महत्‍वपूर्ण है.'

Riteish points out to chained emergency exits at Hyderabad airport

By

Published : May 28, 2019, 10:45 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड ऐक्‍टर रितेश देशमुख ने 27 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से हैदराबाद एयरपोर्ट के दो विडियोज शेयर किए. जिसमें पहले विडियो में लॉन्‍ज का इमर्जेंसी एग्‍जिट डोर लॉक नजर आ रहा है. इसके साथ ही अभिनेता ने लिखा- "एयरपोर्ट पर अंदर और बाहर जाने के लिए सिर्फ एलिवेटर का ही ऑप्‍शन है और वह भी इलेक्ट्रिसिटी कट के कारण बंद है. (ट्रैजिडी होने का इंतजार किया जा रहा है)"

वहीं, दूसरे ट्वीट में ऐक्‍टर ने लिखा- "भले ही यात्रियों की फ्लाइट छूट जाए, लेकिन सिक्‍यॉरिटी पर्सनल ने दरवाजा नहीं खोला. हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ध्‍यान दे, पब्‍लिक एग्‍जिट को लॉक नहीं किया जा सकता."
फिर क्या रितेश के ट्वीट को देखते ही कुछ देर बाद हैदराबाद एयरपोर्ट के ऑफिशल ट्विटर हैंडल ने जवाब देते हुए लिखा, 'असुविधा के लिए हमें खेद है. यह एक मामूली तकनीकी गड़बड़ी थी. जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया.एयरपोर्ट टर्मिनल पर सुरक्षा का अनुपालन किया जा रहा है, इसके लिए निश्चिंत रहें. इमर्जेंसी के केस में ग्‍लास डोर को तोड़ा जा सकता है. पैसेंजर की सेफ्टी हमारे लिए सबसे महत्‍वपूर्ण है.'
दरअसल, हाल ही में सूरत में हुए फायर ट्रैजिडी में 22 बच्‍चों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इसके चलते ही रितेश देशमुख ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर हो रही समस्या का विडियो शेयर अपनी चिंता जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details