हैदराबाद एयरपोर्ट के इमर्जेंसी एग्जिट लॉक होने पर रितेश ने ट्वीट कर कहीं ये बात!... - रितेश देशमुख
सूरत में हुए फायर ट्रैजिडी के कारण रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी एग्जिट लॉक होने पर एक विडियो शेयर कर अपनी चिंता जाहिर की. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा ट्रैजिडी होने का इंतजार किया जा रहा है. हैदराबाद एयरपोर्ट के ऑफिशल ट्विटर हैंडल ने जवाब देते हुए लिखा, 'असुविधा के लिए हमें खेद है. पैसेंजर की सेफ्टी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.'
Riteish points out to chained emergency exits at Hyderabad airport
मुंबई : बॉलीवुड ऐक्टर रितेश देशमुख ने 27 मई को अपने ट्विटर अकाउंट से हैदराबाद एयरपोर्ट के दो विडियोज शेयर किए. जिसमें पहले विडियो में लॉन्ज का इमर्जेंसी एग्जिट डोर लॉक नजर आ रहा है. इसके साथ ही अभिनेता ने लिखा- "एयरपोर्ट पर अंदर और बाहर जाने के लिए सिर्फ एलिवेटर का ही ऑप्शन है और वह भी इलेक्ट्रिसिटी कट के कारण बंद है. (ट्रैजिडी होने का इंतजार किया जा रहा है)"