दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रितेश-जेनेलिया की रिलेशनशिप के 20 साल पूरे, एक्टर ने फोटो में दिखाया फर्स्ट डेट मूमेंट - रितेश जेनेलिया रिलेशनशिप

रितेश देशमुख ने शनिवार को पत्नी जेनेलिया संग अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझी की हैं. एक तस्वीर आज की हैं तो एक तस्वीर 20 साल पुरानी है.

riteish deshmukh
रितेश-जेनेलिया

By

Published : Feb 12, 2022, 2:33 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में अपनी कमाल की कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर रितेश देशमुख ने फैंस के साथ एक खूबसूरत पल साझा किया है. रितेश ने सोशल मीडिया पर पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ 20 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल बिल्कुल जवान है. रितेश ने यह तस्वीर जेनेलिया संग रिलेशनशिप के 20 साल पूरे होने पर साझा की है.

रितेश ने शनिवार को पत्नी जेनेलिया संग अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझी की हैं. एक तस्वीर आज की हैं, तो एक तस्वीर 20 साल पुरानी है. इन तस्वीरों को शेयर कर रितेश ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं जो भी तुम्हारें लिए महसूस करता हूं, वो प्यार नहीं बल्कि पागलपन भी है'.

रितेश-जेनेलिया

वहीं, जेनेलिया ने रितेश के इस पोस्ट पर प्यार जताते हुए लिखा है, 'हर साल मैंने महसूस किया है कि यह पागलपन को ही प्यार कहा जाता है'. बता दें, बॉलीवुड एक्टर रितेश दशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर बड़ा धमाल करने जा रही है. हाल ही में कपल ने हाल ही में शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी और फैंस को नई फिल्म का तोहफा भी दिया था.

रितेश-जेनेलिया

रितेश-जेनेलिया फिल्म 'मिस्टर मम्मी' में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो देखने में काफी मजेदार है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.

4 फरवरी को मेकर्स ने फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च किए थे. इन पोस्टर्स पर रितेश और जिनिलिया प्रेग्नेंट दिख रहे हैं. इन पोस्टरों की टैग लाइन है, 'भरपूर दिल कॉमेडी पेट से'.

बता दें फिल्म 'मिस्टर मम्मी' का निर्देशन शाद अली करने जा रहे हैं. भूषण कुमार और हैक्टिक सिनेमा प्राइवेट लिमिटेड फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.

फिल्म की कहानी की बात करें तो पोस्टर्स से पता चलता है कि कहानी एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी सोच बच्चे की बात आने पर मेल नहीं खाती है. फिल्म में इस कहानी को कॉमिक अंदाज में पेश करने की तैयारी है. फिल्म में ये भी देखने को मिलेगा अगर आदमी प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या होगा?बता दें, रितेश और जेनेलिया की जोड़ी को पिछली बार फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' (2012) में देखा गया था. शादी के बाद दोनों को पर्दे पर साथ नहीं देखा गया. हालांकि शादी के बाद कपल फिल्मों में काम कर रहा है.

बता दें, रितेश और जेनेलिया ने फिल्म मुझे तेरी कसम (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों कॉमेडी फिल्म मस्ती (2004) में एक साथ आए थे. 'मिस्टर मम्मी' रितेश और जेनेलिया की साथ में चौथी फिल्म होगा. जेनेलिया को पिछली बार फिल्म 'इट्स माई लाइफ (2020) में देखा गया था.

ये भी पढे़ं : Hug Day पर इन 6 बॉलीवुड कपल के ब्यूटीफूल मूमेंट बना देंगे लवर्स का दिन, दिल में बढ़ेगी चाहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details