दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : रितेश देशमुख ने की महाराष्ट्र सरकार के फैसलों की सराहना - महाराष्ट्र कोरोना कर्फ्यू

महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर सराहना भरा पोस्ट लिखा.

ETVbharat
कोविड-19 : रितेश देशमुख ने की महाराष्ट्र सरकार के फैसलों की सराहना

By

Published : Mar 24, 2020, 10:27 AM IST

मुंबईः अभिनेता रितेश देशमुख ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की तारीफ की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सराहना की.

41 वर्षीय अभिनेता का पोस्ट तब आया जब मुख्यमंत्री ने राज्य में वायरस से बचने के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया.

'हाउसफुल' अभिनेता ने ट्वीट किया, 'कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारे मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी @officeofut और महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना होनी चाहिए.'

देशमुख ने कहा कि बतौर 'नागरिक' यह हमारा फर्ज है कि हम आदेशों का पालन करें और इस लड़ाई में जीत के हिस्सेदार बनें.

पढ़ें- कार्तिक ने अपने मोनोलॉग की तारीफ के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

बीते रविवार भी पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' प्रोग्राम में सभी बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया. लगभग सभी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल पर इन दिनों सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन या स्टे होम जैसे हैश्टैग वाले पोस्ट नजर आ रहे हैं.

इसी बीच, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, दीया मिर्जा समेत बाकी सेलेब्स भी लोगों को आइसोलेशन या क्वारंटाइन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

बीते दिन एसआरके ने लोगों को कोरोना के खतरे से जागरुक बनाने के लिए वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के सीन्स का इस्तेमाल करके हल्के-फुल्के अंदाज में गंभीर बात बताई.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details