मुंबईः अभिनेता रितेश देशमुख ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की तारीफ की और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सराहना की.
41 वर्षीय अभिनेता का पोस्ट तब आया जब मुख्यमंत्री ने राज्य में वायरस से बचने के लिए कर्फ्यू का ऐलान किया.
'हाउसफुल' अभिनेता ने ट्वीट किया, 'कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारे मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी @officeofut और महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना होनी चाहिए.'
देशमुख ने कहा कि बतौर 'नागरिक' यह हमारा फर्ज है कि हम आदेशों का पालन करें और इस लड़ाई में जीत के हिस्सेदार बनें.
पढ़ें- कार्तिक ने अपने मोनोलॉग की तारीफ के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
बीते रविवार भी पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' प्रोग्राम में सभी बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया. लगभग सभी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल पर इन दिनों सेल्फ-क्वारंटाइन, सेल्फ-आइसोलेशन या स्टे होम जैसे हैश्टैग वाले पोस्ट नजर आ रहे हैं.
इसी बीच, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, दीया मिर्जा समेत बाकी सेलेब्स भी लोगों को आइसोलेशन या क्वारंटाइन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बीते दिन एसआरके ने लोगों को कोरोना के खतरे से जागरुक बनाने के लिए वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के सीन्स का इस्तेमाल करके हल्के-फुल्के अंदाज में गंभीर बात बताई.
(इनपुट्स- एएनआई)