दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रितेश ने त्यागा नॉन-वेज खाना और ब्लैक कॉफी, जानिए क्यों? - रितेश देशमुख ने त्यागा नॉन वेज

रितेश देशमुख ने नॉन-वेज खाना, ब्लैक कॉफी और एयरेटेड ड्रिंक्स को छोड़ दिया है. जिसका कारण बताते हुए अभिनेता कहा कि उन्होंने अपने अंग को दान करने का फैसला लिया है. जिसके खातिर वह अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं.

Riteish Deshmukh gives up non-veg food, black coffee, aerated drinks
रितेश ने त्यागा नॉन-वेज खाना और ब्लैक कॉफी, जानिए क्यो?

By

Published : Oct 7, 2020, 5:50 PM IST

मुंबई : अभिनेता रितेश देशमुख ने नॉन-वेज खाना, ब्लैक कॉफी और एयरेटेड ड्रिंक्स (ऐसे पेय जिनमें गैस होती है) का त्याग कर दिया है.

इस साल की शुरूआत में रितेश और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने अपने अंगों को दान करने का संकल्प भी लिया था.

रितेश ने कहा, "मैंने नॉन-वेज, ब्लैक कॉफी और एयरेटेड ड्रिंक्स छोड़ दिए हैं. मैं अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहता हूं. आखिर में जब मेरे अंगों को दान करने का समय आएगा तो लोगों को कहना चाहिए कि 'जाते जाते स्वस्थ अंगों को छोड़ कर गया है."

उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी पत्नी ने अंग दान करने का फैसला किया था.

पढ़ें : रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बॉलीवुड सेलेब्स का आया रिएक्शन

अभिनेता ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर विशेष एपिसोड के लिए डॉ.सुनील श्रॉफ का समर्थन करते हुए कहा, "हम (जेनेलिया और रितेश) कुछ सालों से इस (अंग दान) के बारे में सोच रहे थे. इस लॉकडाउन में हमें यह सोचने के लिए बहुत समय मिला कि हमें क्या करना चाहिए. दुर्भाग्य से हमारे पास बहुत जानकारी नहीं थी कि इसके लिए कहां जाना चाहिए या इसकी प्रक्रिया क्या है. एक दिन हम दोनों ने एक वीडियो बनाने का फैसला किया और कहा कि हम जो भी अंग संभव हो दान करना चाहते हैं."

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details