मुंबईः रितेश देशमुख ने मंगलवार को उन ट्विटर कमेंट्स का फनी रिप्लाई दिया जिन्होंने अभिनेता के नए लुक पर उन्हें 'सस्ता डीज स्नेक' बताया था. लोगों को अभिनेता ने 'सस्ता डीजे स्नेक' इसलिए कहा क्योंकि उनका नया लुक करीब-करीब सिंगिंग स्टार डीजे स्नेक जैसा लगता है.
खैर, कुछ ट्रोलर्स ने देशमुख और डीजे की एक तस्वीर का कोलाज साझा किया जिसमें दोनों के शॉर्ट हेयर एक जैसे लग रहे हैं.
इन सभी ट्रोल्स पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए रितेश ने ट्वीट में लिखा, 'भाई मैं सस्ता नहीं हूं... नागपंचमी के दिन बुक कर ले- मैं फ्री में आ जाऊंगा....'
'मरजावां' अभिनेता के मजेदार और तंज भरे रिप्लाई को फैंस ने खूब सराहा. उनके नए अवतार को लेकर फैंस ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए.