दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Video: 'बाहरवाली' के चक्कर में फंसे रितेश देशमुख, घरवाली ने किया ये हाल - बच्चन पांडे

इन दिनों रितेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह 'बाहरवाली' फराह खान और घरवाली जेनेलिया डिसूजा के चक्कर में फंसते दिख रहे हैं. इस वीडियो को फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गाने में यह तीनों बड़े फनी अंदाज में नाचते दिख रहे हैं.

Riteish Deshmukh
Riteish Deshmukh

By

Published : Jul 28, 2021, 4:33 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर और अपनी कमाल की कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. रितेश अपनी फनी वीडियो से बार-बार अपने फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. इस कड़ी में उनकी एक और फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.

इन दिनों रितेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह 'बाहरवाली' फराह खान और घरवाली जेनेलिया डिसूजा के चक्कर में फंसते दिख रहे हैं. इस वीडियो को फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गाने में यह तीनों बड़े फनी अंदाज में नाचते दिख रहे हैं.

बता दें, वीडियो में रितेश, जेनेलिया और फराह अभिनेता अनिल कपूर के हिट सॉन्ग 'घरवाली और बाहरवाली' गाने पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में बड़े ही फनी अंदाज में रितेश 'बाहरवाली' फराह खान के चक्कर में घरवाली जेनेलिया से भी हाथ धो बैठते हैं.

वीडियो शेयर कर फराह खान ने लिखा, 'जब मेरे डार्लिंग रितेश देशमुख अपनी घरवाली को मेरे शो पर लेकर आए. मेरे दो फेवरेट्स'. बता दें, वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.

रितेश का फिल्मी वर्कफ्रंट

रितेश बहुत जल्द अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगे. रितेश को पिछली बार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी-3' में एक अहम रोल में देखा गया था. रितेश फिलहाल सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details