हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर और अपनी कमाल की कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. रितेश अपनी फनी वीडियो से बार-बार अपने फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. इस कड़ी में उनकी एक और फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे उनके फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.
इन दिनों रितेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह 'बाहरवाली' फराह खान और घरवाली जेनेलिया डिसूजा के चक्कर में फंसते दिख रहे हैं. इस वीडियो को फिल्ममेकर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. गाने में यह तीनों बड़े फनी अंदाज में नाचते दिख रहे हैं.
बता दें, वीडियो में रितेश, जेनेलिया और फराह अभिनेता अनिल कपूर के हिट सॉन्ग 'घरवाली और बाहरवाली' गाने पर मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में बड़े ही फनी अंदाज में रितेश 'बाहरवाली' फराह खान के चक्कर में घरवाली जेनेलिया से भी हाथ धो बैठते हैं.