मुंबई: लोक सभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद ज़ोर पकड़ रही है. मतगणना के इस रुझान को देखते हुए बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना शुरू कर दिया है.
एक्टर रितेश देशमुख ने मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया, 'भारत ने फ़ैसला दे दिया है- प्रजातंत्र का जश्न मनाना चाहिए. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई'.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले विवेक ओबेरॉय ने अपनी फ़िल्म का पोस्टर शेयर करके अपने जज़्बात ज़ाहिर किए हैं. इस पोस्टर पर नरेंद्र मोदी के किरदार में दिख रहे विवेक दोनों हाथ उठाकर जीत का इस्तकबाल कर रहे हैं.
पोस्टर पर लिखा है- आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अब कोई रोक नहीं सकता. फ़िल्म 24 मई को रिलीज़ हो रही है.