दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन: ऋषि ने कहा शराब की दुकानें खोले सरकार, ट्रोलर्स बोले- स्टॉक खत्म हो गया क्या? - ऋषि कपूर फिर विवादों में आए

बीते दिनों ही ऋषि कपूर देश में आपातकाल लगा देना चाहिए वाले अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थे और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही थी तो अब फिर अपने एक टवीट को लेकर ऋषि ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, एक्टर ने सरकार से अपील की थी कि लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए. अपने इस ट्वीट के बाद अभिनेता फिर ट्रोल किए जा रहे हैं.

Rishi Kapoor gets trolled about his liquor shops comment
Rishi Kapoor gets trolled about his liquor shops comment

By

Published : Mar 29, 2020, 9:15 AM IST

मुंबई: देशभर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान जब नागरिकों में किराना और खाने-पीने के सामान जुटाने के लिए अफरातफरी मची हुई है, अभिनेता ऋषि कपूर को लगता है कि सरकार को शराब की कालाबाजारी रोकने के लिए शाम को शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए.

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, "सरकार को शाम में कुछ समय के लिए लाइसेंसी शराब की दुकानें खोल देनी चाहिए. गलत मत समझिए, लेकिन घर में बैठा इंसान डिप्रेशन व अनिश्चितता से जूझ रहा है."

उन्होंने लिखा, "डॉक्टर, पुलिसवालों को थोड़ा आराम चाहिए, ब्लैक में तो बिक ही रही है."

ऋषि कपूर इस ट्वीट के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. उनके इस ट्वीट पर एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "डायरेक्ट बोलो ना, दारू का स्टॉक खत्म हो गया है. क्यों इधर उधर घुमा कर बात कर रहे हो."

PC-Social Media

एक अन्य उपयोगकर्ता ने उन्हे चिढ़ाते हुए लिखा, "सर ब्लैक में कहां बिक रहा है. मुझे लगता है कि अपको पता होगा. कृपया सभी अधिकारी अलर्ट हो जाएं."

PC-Social Media
PC-Social Media

एक्टर को वास्तविकता की जांच का सुझाव देते हुए, एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की: "ऋषि जी इससे परे सोचो. लोगों के पास जिंदा रहने के लिए खाना तक नहीं है. आप सच्चाई जानने के लिए टीवी देखें और अपने कवच से बाहर आएं. क्या अपरिपक्व सुझाव है.''

PC-Social Media

एक अन्य उपयोगकर्ता ने सुझाव दिया: "सरजी आपको अपना स्टॉक दान के रूप में वितरित करना चाहिए. कल्पना करें कि यदि आप जैसे 100 लोग जिनके पास 100 बोतलें हैं, राष्ट्र के लिए योगदान करते हैं, तो इनसे बहुत चेहरें खुश नजर आएंगे. बस 21 दिनों का स्टॉक अपने पास रखें."

बता दें कि इसके एक दिन पहले ऋषि ने कोरोना से लड़ने के लिए देश में आपातकाल लगाने का सरकार से आग्रह किया था. उनके उस ट्वीट पर भी कई सारे यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details