मुंबई : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' ओटीटी पर 31 मार्च को रिलीज होगी. आत्म-साक्षात्कार और खोज के विषयों पर आधारित, 'शर्माजी नमकीन' सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति की कहानी बताती है, जो एक दंगाई महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद खाना पकाने के अपने जुनून का पता लगाता है.
हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित फिल्म में जूही चावला, सुहैल नैयर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ परेश रावल भी हैं. यह पहली हिंदी फिल्म है जहां दो अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक किरदार निभाते दिखाई देंगे.
प्राइम वीडियो पर 31 मार्च को प्रीमियर होने वाली इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हनी त्रेहान और मैकगफिन पिक्चर्स के अभिषेक चौबे के सहयोग से किया है.