न्यूयॉर्क: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अभिनेता अनुपम खेर की आत्मकथा 'लेसंस लाइफ टॉट मी, अन्नोइंगली' को न्यूयार्क में लॉन्च किया. अपने मित्र ऋषि कपूर द्वारा अपनी आत्मकथा को रिलीज किए जाने को लेकर अनुपम काफी खुश थे. उन्होंने ऋषि के बारे में कहा, 'वह न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि अपने संघर्ष और बीमारी से उबरने में साहस और आशा का प्रतीक भी हैं.'
किसी प्रेरणा से कम नहीं अनुपम
अनुपम खेर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय गुजारा है. तीन दशक तक 500 से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय उन्होंने किया. एक अभिनेता और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर अनुपम खेर की यात्रा किसी प्रेरणा से कम नहीं है. शिमला में एक मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर दुनिया भर में वो बतौर एक्टर मशहूर हुए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने देश का नाम रोशन किया है. इस शाम की खास बात ये होगी कि एन बी सी के हिट टीवी सीरीज़ न्यू एम्स्टर्डम की स्टार कास्ट ने इस किताब के कुछ अंश को पढ़ा.
रीडर्स से सोशल मीडिया पर बात
इस शो में अनुपम खेर एक भारतीय ऑरिजिन के डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभाते हैं. फैंस के साथ हमेशा इमोशनली कनेक्ट रहने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया के ज़रिये उनसे और रीडर्स से बात करेंगे.
अनुपम खेर और ऋषि कपूर इन दिनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. ऋषि कपूर पिछले 9 महीने से न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. पहले से ऋषि कपूर बेहद ठीक हो रहे हैं.
बॉलीवुड में 35 साल की यात्रा
ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपने शो की शूटिंग के लिए पहुंचे अनुपम खेर के घर भी गए थे. अनुपम और ऋषि कपूर ने वहां साथ में लंच भी किया था. 1984 से अपने इस सफर की शुरुआत करने के बाद, खेर ने बॉलीवुड में 35 वर्षों की यात्रा को समाप्त कर दिया.
एक इंटरव्यू में अनुपम ने साझा किया कि, 'यह उन लोगों के लिए प्रेरणा माना जा सकता है, जो छोटे शहरों या बड़े शहरों में रहते हैं, जो निचले तबके से आते हैं और उनके पास बहुत से संसाधन नहीं हैं. अगर मैं यहां तक पहुंच सकता हूं, तो वे भी यहां पहुंच सकते हैं.'