ऋषि कपूर ने इस नेता के लिए किया प्रचार तो मचा तहलका - ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने देश में हो रही चुनावी हलचल के दौरान बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा के समर्थन में ट्वीट किया है.
![ऋषि कपूर ने इस नेता के लिए किया प्रचार तो मचा तहलका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2911606-thumbnail-3x2-rishi.jpg)
मुंबई : एक तरफ जहां देश में इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल है. वहीं बॉलीवुड इसको लेकर काफ़ी सक्रिय है. इसी बीच दिलचस्प बात यह है कि ऋषि कपूर ने देश में हो रही चुनावी हलचल के दौरान एक बीजेपी नेता के समर्थन में ट्वीट किया है.
जी हां....ऋषि का यह ट्वीट बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा के पक्ष में आया है. ऋषि ने लिखा है- "आने वाले चुनावों के लिए अपने मित्र संबित पात्रा की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं." ग़ौरतलब है कि ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्विटर एकाउंट के ज़रिए अहम मुद्दों पर बोलते रहे हैं, जिसके लिए कभी उन्हें सराहा जाता रहा है तो कभी उनकी खिंचाई भी की जाती है. इसके बाद भी ऋषि अपनी बात बेबाकी से कहना नहीं छोड़ते.