दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निजामुद्दीन मरकज मामले पर फूटा ऋषि कपूर का गुस्सा, कहा- इमरजेंसी लगाओ - ऋषि कपूर

कोरोना वायरस को लेकर ऋषि कपूर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने निजामुद्दीन मामले के मद्देनजर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आर्मी बुलाओ, इमरजेंसी लगाओ.

Rishi kapoor tweet and demand to emergency in delh
Rishi kapoor tweet and demand to emergency in delh

By

Published : Apr 1, 2020, 7:25 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस माहमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लेने के लिए 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिज़स्तान से आए लोग शामिल थे. हालांकि, इस पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट में ऋषि ने अपने इमरजेंसी वाले ट्वीट को दोहराते हुए लिखा, "आज यह हुआ कल क्या क्या होना है, यही कारण था कि मैंने कहा था हमें सैन्य की जरूरत है, इमरजेंसी." ऋषि कपूर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें, कोरोना वायरस को लेकर ऋषि कपूर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक तरफ वह जहां लोगों से सरकार के लॉकडाउन आदेश के पालन करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वह सरकार के कामकाज पर भी अपनी नजर रखकर अपनी राय भी सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था कि 'मेरे प्यारे भारतवासियों, हमें इमरजेंसी लगा देनी चाहिए. जरा देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है. अगर रिपोर्ट्स की मानें, लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं. इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है. यह हम सबके लिए अच्छा होगा. लोग दहशत में आ रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details