मुंबई : कोरोना वायरस माहमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लेने के लिए 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिज़स्तान से आए लोग शामिल थे. हालांकि, इस पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट में ऋषि ने अपने इमरजेंसी वाले ट्वीट को दोहराते हुए लिखा, "आज यह हुआ कल क्या क्या होना है, यही कारण था कि मैंने कहा था हमें सैन्य की जरूरत है, इमरजेंसी." ऋषि कपूर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.