मुंबई: ऋषि कपूर आज अपना 67 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं, इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. रितेश देशमुख से लेकर रणदीप हुड्डा और माधुरी दीक्षित से लेकर अनिल कपूर तक, सेल्युलाइड की दुनिया के कई लोगों ने अभिनेता को उनके 67 वें जन्मदिन पर स्पेशल फिल कराया.
ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अभिनेता के बचपन से लेकर बड़े होने तक की तस्वीरों का कोलाज साझा करके सबसे मनमोहक तरीके से उनकी कामना की और साथ में कैप्शन लिखा, 'मेरे दिल में आप सबसे खास व्यक्ति हैं पापा! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'
अभिनेता रितेश ने भी ट्विटर पर अपने साथ अभिनेता की एक तस्वीर शेयर कर शुभकामनांए दीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ऋषि कपूर सर, आपको शानदार साल की शुभकामनाएं. प्यार और खुशी के साथ आप आगे बढ़ें. ईश्वर आपको स्वास्थ्य रखें. कामना करते हैं कि आप जल्द ही भारत आएं.
उनकी 'प्रेम ग्रंथ' की सह-कलाकार माधुरी दीक्षित ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं ऋषि कपूर. आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएं.'