मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर पिछले लगभग 1 साल से अपने इलाज के लिए न्यू यॉर्क में हैं. हालांकि खबरों के मुताबिक, अब ऋषि पूरी तरह ठीक हो गए हैं और जल्द ही भारत वापस आ सकते हैं. माना जा रहा है कि वह अगस्त के अंत तक भारत वापस आ जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि कपूर रिकवर कर रहे हैं और 4 सितंबर को पड़ने वाले अपने 67वें जन्मदिन पर भारत वापस आ सकते हैं. जब इस बारे में ऋषि कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं अगस्त के अंत तक वापस आने की कोशिश कर रहा हूं और यह इस पर निर्भर करता है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर क्या कहते हैं. अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जबतक वापस लौटूंगा तब तक 100 पर्सेंट ठीक हो जाऊंगा.'
अपने 67वें जन्मदिन पर भारत लौटेंगे ऋषि कपूर - Return To India
ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से कैंसर के इलाज के दौरान न्यूयॉर्क में हैं. अभिनेता 4 सितंबर को अपने 67 वें जन्मदिन के लिए भारत आएंगे.
पढ़ें- न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे राजकुमार हिरानी!....
ऋषि कपूर के नजदीकी एक सूत्र के मुताबिक, ऋषि अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ भारत में मनाना चाहते हैं. अभी ऋषि कपूर न्यू यॉर्क के एक प्राइवेट अपार्टमेंट में रह रहे हैं. अभी उन्हें रोजाना चेक-अप के लिए हॉस्पिटल जाना होता है. ऋषि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने बारे में फैन्स को अपडेट देते रहते हैं.
पढ़ें- आलिया-रणबीर की शादी की खबरों को सोनी राजदान ने किया खारिज!...
इससे पहले ऋषि कपूर की तबीयत का हाल-चाल लेने के लिए कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज उन्हें देखने न्यू यॉर्क जा चुके हैं. इनमें करिश्मा कपूर, रणधीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, जावेद अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, मुकेश अंबानी, राजकुमार हिरानी, बमन इरानी और अनुपम खेर जैसे सिलेब्रिटीज शामिल हैं.