मुंबईः बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी और अपने भाइयों--अनिल कपूर और बोनी कपूर की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए चिल्ड्रन्स डे सेलिब्रेट किया.
ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की जिसमें उनकी ब्लैक एंड वाइट फोटो है और उनके साथ कई बच्चों समेत अनिल और बोनी कपूर भी हैं. अभिनेता ने इस फोटो को ओरिजिनल कोका कोला विज्ञापन नाम दिया.
अभिनेता ने फोटो के साथ लिखा, 'ओरिजिनल कोका कोला विज्ञापन, बोनी कपूर, आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टुटू शर्मा और क्यूट अनिल कपूर.'
ऋषि कपूर ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करके मनाया चिल्ड्रन्स डे - बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीर
चिल्ड्रन डे के मौके पर वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने भाइयों समेत बचपन की तस्वीर शेयर की. फोटो में अनिल और बोनी कपूर भी मौजूद हैं.
Rishi Kapoor shares childhood pic with Anil and Boney Kapoor
पढ़ें- दीपिका रणवीर की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, दीपवीर ने लिया वेंकटेश्वर भगवान का आशीर्वाद
वेटरन एक्टर ने कोका कोला की एक और महत्वपूर्ण फोटो अपलोड की जिसमें द ग्रेट राज कपूर और नरगिस दत्त कोका कोला की बोटल के साथ हैं.