मुंबई: दुनिया भर में अपने चाहने वालों और प्रशंसकों की आंखों को नम कर फिल्म जगत के शानदार कलाकार ऋषि कपूर आज सुबह दुनिया को अलविदा कह गए. इस दुखद खबर के आने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. ऋषि अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दिल को छू जाने वाली एक्टिंग और उनके रोमांटिक गाने हमेशा सभी के बीच ताजा रहेंगे. ईटीवी भारत सितारा के साथ एक नजर उनके रोमांटिक नगमों पर...
'हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी खो जाए' ऋषि की फिल्म 'बॉबी' का यह गाना जब भी कानों में पड़ता है तो उनका शरारत भरा और रोमांटिक अंदाज आंखों के सामने आ जाता है. एक अभिनेता के तौर पर बॉबी ऋषि की पहली फिल्म थी. लेकिन इस गाने को देख यह अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी. जिसमें ऋषि के साथ डिंपल कपाड़िया नजर आईं थीं. इस फिल्म के लिए ऋषि को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला.
'अमर अकबर एंथनी' का गाना 'पर्दा है पर्दा' बेहद शानदार और सभी का पसंदीदा है. रफी साहब की आवाज से सजे इस गाने में ऋषि कपूर की अदायगी के सभी कायल हो गए थे. स्टेज पर बैठ जबरदस्त अंदाज में कव्वाली गाते हुए ऋषि ने सब पर अपना जादू चला दिया था.
साल 1979 में आई ऋषि की फिल्म 'सरगम' का गाना 'ढफली वाले' बेहद मशहूर हुआ. इस गाने में एक्टर ढफली बजाते नजर आए और अभिनेत्री जयाप्रदा थिरकती नजर आईं. यह गाना साल 1980 में बिनाका गीतमाला की वार्षिक लिस्ट में नंबर 1 रहा और अगले 25 हफ्तों तक इसने पहले नंबर पर अपनी जगह कायम रखी.