मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तबियत खराब होने की वजह से रविवार यानि 2 फरवरी को उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें: फेफड़ों में संक्रमण को लेकर दिल्ली के एक अस्पताल में एक्टर ऋषि कपूर एडमिट
अब वह मुंबई वापस आ गए हैं. 67 वर्षीय अभिनेता, जिन्होंने पिछले साल कैंसर का इलाज करवाया, उन्होंने अपने स्वास्थ्य के जो भी खबरें थीं उसे खारिज कर दिया और फैंस को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया. अभिनेता ने मंगलवार की सुबह दो ट्वीट किया.
पहले में ऋषि ने लिखा, 'डियर फैमिली, फ्रैंड्स, विरोधियों और फॉलोअर्स. मेरी तबीयत के बारे में आपकी चिंताओं से मैं अभिभूत हूं. मैं पिछले 18 दिनों से दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण और मेरे न्यूट्रोफिल्स के लो काउंट के कारण मुझे इन्फेक्शन हो गया और मुझे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.'
अपने दूसरे ट्वीट में ऋषि कपूर ने कहा, 'मुझे पिछले कुछ दिनों से बुखार था और जांच में डॉक्टरों को एक पैच मिला जो आगे चलकर निमोनिया बन सकता था. अब इसका इलाज कर दिया गया है. लगता है लोग कुछ और ही सोच रहे थे. मैं ऐसी किसी भी आशंकाओं को खारिज करता हूं और आगे भी आपका मनोरंजन करता रहूंगा. मैं अब मुंबई में हूं.'
बता दें, ऋषि के फैन्स उनकी हेल्थ को लेकर काफी परेशान हो गए थे. पत्नी नीतू कपूर के साथ रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी दिल्ली पहुंचे थे. ऋषि कपूर को क्या हुआ था, इसकी जानकारी नहीं हुई थी, लेकिन अब खुद ऋषि कपूर ने खुद ट्वीट कर अपनी तबीयत का हाल बताया है.
आपको बता दें कि ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ महीने पहले ही वह अपने कैंसर का इलाज कराकर एक साल बाद अमेरिका से भारत लौटे हैं और जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो फैन्स को उनकी तबियत की एक बार फिर चिंता हो गई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋषि कपूर जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ हॉलिवुड फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'मैं दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' के भारतीय रूप की यात्रा की ओर बढ़ रहा हूं.'
उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म से संबंधित एक फोटो डाली थी. ऋषि कपूर फिल्म 'द बॉडी' में नजर आए थे.