मुंबईः बॉलीवुड के वेटरन एक्टर काफी समय तक अपनी बिमारी के चलते बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में नजर आने वाले हैं.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस खबर की अनाउंसमेंट की.
ऋषि कपूर के बॉलीवुड कमबैक फिल्म की जानकारी देते हुए क्रिटिक ने ट्वीट किया, 'यह ऑफिशियल है... #ऋषि कपूर #शर्माजी नमकीन के साथ फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं... उनकी को-स्टार हैं #जूही चावला.. हितेश भाटिया द्वारा डायरेक्टेड फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है एक्सल एंटरटेनमेंट( रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर) और उनके साथ में हैं मैकगफिन पिक्चर्स(हनी तेहरान और अभिषेक चौबे).'
ऋषि कपूर अब इस फिल्म में आएंगे नजर - ऋषि कपूर की नई फिल्म
ऋषि कपूर ने इमरान हाश्मी स्टारर 'द बॉडी' के बाद अब एक और फिल्म साइन की है जिसमें उनके साथ जूही चावला भी नजर आएंगी.
पढ़ें- कंगना रनौत ने पुण्यतिथि पर दी जयललिता को श्रद्धांजली
बता दें कि ऋषि कपूर काफी समय अनजानी बिमारी का शिकार चल रहे थे जिसके इलाज के लिए अभिनेता और उनकी पत्नी वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर करीब एक साल तक अमेरिका में थे.
इसी बीच बॉलीवुड के कई जाने माने दिग्गज कलाकार और सेलेब्स ने अभिनेता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
हाल ही में कुछ ही महीने पहले अभिनेता एक साल के इलाज के बाद इंडिया वापस आए थे. गौरतलब है कि इसके साथ ही अभिनेता इमरान हाश्मी स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'द बॉडी' में भी नजर आने वाले हैं. जिसमें इनके साथ-साथ शोभिता धुलीपला और वेदिका भी लीड रोल्स में हैं.
जीतू जोसेफ द्वारा डायरेक्टेड और सूनीर खेटरपाल द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म 13 दिसंबर, 2019 को रिलीज होने जा रही है.