मुंबई: फिल्म 'केदारनाथ' से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान शुरूआत से अब तक हमेशा ही सभी से तारीफें बटोरती नज़र आ रही हैं. अपने सिंपल नेचर और मासूम मुस्कान के साथ सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस की तारीफ वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने भी की है.
दरअसल सारा अली खान की एयरपोर्ट पर कुछ फोटोज वायरल हो रही थीं. जिनमें वह अपना लगेज खुद संभालती नजर आ रही थीं. सारा एक सेलिब्रिटी नहीं बल्कि आम इंसान की तरह अपना लगेज खुद लेकर जा रही थीं. जिससे ऋषि कपूर बहुत खुश हुए और उन्होंने सारा की तारीफ करते हुए ट्वीट किया.
ऋषि कपूर ने लिखा, 'बहुत खूब सारा. तुमने एक उदाहरण साबित किया है कि सेलिब्रिटीज को एयरपोर्ट पर कैसे व्यवहार करना चाहिए. किसी को परेशान ना करना, अपना लगेज खुद लेकर जाना और कोई चमचा नहीं. एयरपोर्ट लुक में डार्क ग्लासेस भी नहीं. तुमने बिना किसी डर के अपना आत्मविश्वास दिखाया.
ऋषि कपूर ने की सारा अली खान की तारीफ, वजह बेहद खास... - coolie no 1 remake
सारा अली खान की एयरपोर्ट से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसके बाद ऋषि कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया.
Rishi Kapoor
Read More: 'कुली नं 1' के रीमेक की शूटिंग हुई शुरू, थाईलेंड में शूट हुआ पहला दिन
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा ने इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में सारा, कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर.1' में भी दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग बीते दिन ही शुरु हुई है.