दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर दिवाली पार्टी में पैपराजी पर भड़के, कहा- 'शोर मत मचाओ' - rishi angry on photographers

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, एकता कपूर की दिवाली पार्टी में गए. जहां पर ऋषि पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दिए और उनसे शोर ना मचाने के लिए कहा. अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Courtesy: Gulbano

By

Published : Oct 28, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 6:24 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह मीडिया के लोगों पर गुस्सा करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल यह वीडियो एकता कपूर की दिवाली पार्टी का है. जिसमें ऋषि पैपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे.

Courtesy: Gulbano

पढ़ें: शाहिद कपूर ने लेडीलव मीरा राजपूत के साथ मनाई दिवाली

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पैपरॉजी ऋषि कपूर को कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं. तभी पैपरॉजी के शोर करने पर ऋषि कपूर को गुस्सा आ जाता है और वो उन्हें शोर ना मचाने के लिए कहते हैं.

ऋषि कपूर गुस्से में वहां मौजूद पैपरॉजी से कहते है- 'शोर मत मचाओ'. हमें अपनी इज्जत रखनी है. लोग ये ना बोलें कि फिल्म वाले इतना धमाल करते हैं. फोटो लो जो करना है करो लेकिन शोर ना मचाओ. आपको हर तरफ मैं देखता हूं चिल्लाते रहते हो इधर देखो, उधर देखो, प्लीज ऐसा मत करो.'

हालांकि बाद में ऋषि कपूर मुस्कुराते हुए पैपरॉजी से कहते हैं- इनके बगैर हम नहीं जी सकते, हमारे बिना यह नहीं जी सकते. ऋषि कपूर के ऐसा कहने पर वहां का माहौल थोड़ा संभल जाता है.

इलाज के लिए लंबे समय तक देश से दूर रहकर ऋषि कपूर ने यहां के त्योहार और उनकी रौनक को काफी मिस किया. अब इंडिया लौटने के बाद ऋषि कपूर पहले की तरह खुले दिल से हर पर्व का जश्न मना रहे हैं. एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि कपूर अपनी वाइफ नीतू सिंह के साथ पहुंचे. पार्टी में बॉलीवुड का यह एवरग्रीन कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद स्टनिंग दिखा.

Last Updated : Oct 28, 2019, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details