मुंबई:महान कलाकार राज कपूर और संगीतकार शंकर जयकिशन ने भारतीय फिल्म उद्योग में एक अहम भूमिका निभाई है.
जो कि आज भी कायम है.
राज और संगीतकार की जोड़ी ने हमें कई मेलॉडियस सॉन्ग दिए हैं, जो न केवल देश बल्कि विदेशों में भी गूंजते हैं.
हालाँकि आज वो हमारे साथ नहीं हैं, फिर भी उनकी विरासत उनके महान कार्यों के रूप में हमारे बीच है.
इसी कड़ी में राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने एक वीडियो पोस्ट किया जो यह साबित करता है कि संगीत की कोई भाषा नहीं है.
ऋषि ने तुर्की के पुराने शहर से एक क्लिप शेयर की जिसमें दो लोग 'आवारा हूं' गाने को गा रहे हैं और साथ में वाद्ययंत्र भी बजा रहे हैं.
ऋषि ने अपने ट्विटर अकांउट पर वीडियो के साथ लिखा, 'राज कपूर और शंकर जयकिशन ने मरणोपरांत भी अपने काम को इतने लंबे समय तक जीवित रखा है.
इसके लिए उन्हें राज्यपाल द्वारा मान्यता दी जानी चाहिए.
1951 में आई 'आवारा' का प्रतिष्ठित गाना 'आवारा हूं' महान अभिनेता राज कपूर पर फिल्माया गया था और गाने को म्यूजि़क दिया था शंकर जयकिशन ने.
शंकर जयकिशन को 1949 में आई राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बरसात' से ब्रेक मिला.