दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हीरो या हीरोइन के पिता की भूमिका नहीं निभाना चाहता: ऋषि कपूर - द बॉडी

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर 'द बॉडी' फिल्म लेकर एक बार फिर बड़े पर्दे में नजर आएंगे. हाल में ही, एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बातें की.

Rishi Kapoor: Don't want to play hero or heroine's father

By

Published : Nov 25, 2019, 6:26 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि वह ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां यह मायने नहीं रखता कि किसी फिल्म में उनका किरदार कितना लंबा है, बल्कि किरदार की अहमियत मायने रखती है और वह केवल प्रमुख किरदारों के पिता की भूमिका ही नहीं निभाना चाहते.

'मुल्क' और 'कपूर एंड संस' के लिए सराहे गए अभिनेता ने कहा कि वह ऐसी भूमिकाओं की तलाश में हैं, जिनका फिल्म की कहानी पर असर हो. उन्होंने आगे कहा, ''मैं सच में अपने काम से प्यार करता हूं और मैं इसे लेकर जुनूनी हूं. किरदार की लंबाई महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि मैं किसी फिल्म में हीरो या हीरोइन के पिता जैसी कोई महत्वहीन भूमिका नहीं निभाना चाहता.

मैंने पहले ऐसा किया था, लेकिन हर चीज से सीख मिलती है. 'अब मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहता हूं, जो कहानी में योगदान दें.'' ऋषि ने 1970 में आई फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने के साथ अगले साल इस उद्योग में 50 साल पूरे करेंगे.

पढ़ें- पाकिस्तानी नागरिक के 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाने पर ऋषि ने कह दी ये बात

बहरहाल, 67 वर्षीय अभिनेता 'मशीन की तरह चौबीसों घंटे' काम करने में यकीन नहीं रखते. अभिनेता ने कहा कि हर कलाकार के लिए काम से अवकाश लेना बहुत जरूरी है. कपूर ने उस दौर को याद किया, जब मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा जैसे अभिनेता चार-छह पालियों में काम करते थे.

वह अब जीतू जोसेफ की 'द बॉडी' फिल्म में दिखाई देंगे. इसी नाम से स्पेनिश फिल्म का यह हिंदी रीमेक है. 'द बॉडी' 13 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details