दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नहीं रहे ऋषि कपूर, अस्पताल से सीधा श्मशान जाएगा एक्टर का शव

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 2 साल तक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद का आज निधन हो गया. अंतिम वक्त में उनके साथ पत्नी नीतू, बेटे रणबीर समेत पूरा परिवार मौजूद रहा. खबरों के अनुसार ऋषि आज ही पंचतत्व में विलिन हो जाएंगे. ऋषि की डेड बॉडी अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाई जाएगी.

Rishi kapoor no more, Rishi kapoor died, Rishi kapoor funeral, Rishi kapoor cremation in Mumbai , नहीं रहे ऋषि कपूर, ऋषि कपूर का निधन, ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा
नहीं रहे ऋषि कपूर, अस्पताल से सीधा श्मशान जाएगा एक्टर का शव

By

Published : Apr 30, 2020, 1:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में गुरुवार के दिन मुंबई में निधन हो गया. वह करीब 2 साल से कैंसर से जूझ रहे थे. ऋषि का अंतिम संस्कार लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की डेड बॉडी अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाई जाएगी.

ऋषि का निधन गुरुवार के दिन मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में होगा.

श्मशान घाट के बाहर और भीतर पुलिस के कड़े इंतजाम हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा जाएगा. उनकी शवयात्रा में नियम के मुताबिक 20 लोग शामिल होंगे.

ऋषि के परिवार की तरफ से जारी हुए स्टेटमेंट में भी लोगों से कानून का पालन करने का आग्रह किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 बजे के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

बता दें कि इसी श्मशान घाट में शम्मी कपूर का भी अंतिम संस्कार हुआ था.

सबके दिलों पर राज करने वाले ऋषि कपूर 2 साल ल्यूकेमिया से संघर्ष के बाद आज सुबह हॉस्पिटल में शांति के साथ दुनिया छोड़ गए.

डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने बताया कि वह आखिरी वक्त तक उनका मनोरंजन करते रहे. परिवार, दोस्त, खाना और फिल्मों पर ही उनका फोकस रहता था और जो भी उनसे इस दौरान मिलता वह हैरान रह जाता कि कैसे उन्होंने बीमारी को उनकी जीवंतता को नहीं छीनने दिया.

वह अपने फैंस के प्यार के आभारी थे जो कि पूरी दुनिया से उन्हें मिल रहा था. ऋषि कपूर को सितंबर 2018 में कैंसर डायग्नोस हुआ था. इसके बाद वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी नीतू सिंह भी थीं. शुरुआत में उनके परिवार ने बीमारी छिपाने की कोशिश की थी. वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे. उनकी हालत में सुधार लग रहा था हालांकि बीच-बीच में उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें आती रहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details