मुंबईः सोमवार को क्लासिक कल्ट फिल्म 'दूसरा आदमी' की रिलीज के 42 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म के लीड स्टार वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने खास अंदाज में फिल्म के लिए सेलिब्रेट किया.
'दूसरा आदमी' के पूरे हुए 42 साल, ऋषि कपूर ने किया सेलिब्रेट - ऋषि कपूर
ऋषि कपूर की क्लासिक कल्ट फिल्मों में से एक 1977 की 'दूसरा आदमी' की रिलीज को आज पूरे 42 साल हो गए हैं. इस मौके को अभिनेता ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
ऋषि कपूर ने इस खास दिन को मनाने के लिए फिल्म से संबंधित एक पुरानी तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
वेटरन एक्टर जो हाल ही में न्यू यॉर्क से अपने इलाज के बाद लगभग एक साल बाद लौटे हैं उन्होंने एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है जो कि फिल्म के प्रीमियह की है.
मोनोक्रोम तस्वीर में इंडियन सिनेमा के कुछ लेजेंड्स को एक साथ देखा जा सकता है. इनमें यश चोपड़ा एक्टर ऋषि कपूर और फिल्म के डायरेक्टर रमेश तलवार शामिल है.
पढ़ें- आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है : ऋषि कपूर
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, दूसरा आदमी का प्रीमियर.
आइकॉनिक फिल्म की कहानी निशा(राखी) के ईर्द-गिर्द घूमती है जो कि विज्ञापन एजेंसी की प्रोफेशनल हैं और अपने बॉयफ्रेंड की मौत के बाद काफी चिड़चिड़ी और पागल सी हो जाती हैं. सालों बाद, करण सक्सेना(ऋषि कपूर) निशा को अपनी विज्ञापन एजेंसी में नौकरी ऑफर करते हैं. करण उन्हें अपने बॉयफ्रेंड की याद दिलाता है.
फिल्म 14 अक्टूबर 1977 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.