मुंबईः 'सेक्शन 375' में अपने रोल से दर्शकों की वाहवाही जीतने के बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने अगले प्रोजेक्ट 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के आने का इंतजार नहीं कर सकती हैं.
अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म में ऋचा निभाएंगी यह किरदार - अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अलग तरह की कॉमेडी फिल्में करने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अनुभव सिन्हा की अपकमिंग कॉमिक फिल्म में क्रेजी कैरेक्टर निभाने जा रहीं हैं.
अनुभव सिन्हा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ब्लैक कॉमेडी है जिसमें अभिनेत्री ऋचा चड्ढा 'जिस्म बेचने वाली' का किरदार निभाएंगी.
अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, 'मैं अब हर तरह के रोल कर रहीं हूं. मैं अपनी पर्सनालिटी के सारे हिस्से खोजना चाहती हूं. मैं अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म के लिए कॉमेडी कर रही हूं. मैं सोफ्टी नाम का कैरेक्टर कर रही हूं जिसकी जुबान छुरी से भी तेज है.'
पढ़ें- 'सेक्शन 375' के किरदार को परदे पर जीवंत करना चुनौतीपूर्ण था : ऋचा चड्ढा
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'सेक्शन 375 के बाद, मैं खुश हूं कि अगली फिल्म में लोग मुझे बिल्कुल ही अलग अवतार में देखेंगे. अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है में मैं क्रेजी कैरेक्टर सोफ्टी प्ले करूंगी... कॉमेडी मेरा फेवरेट जोनर है और मैंने इसे एन्जॉय भी किया है. यहां तक कि मैं ज्याद से ज्यादा कॉमिक फिल्में करने की कोशिश करती रहती हूं. इसीलिए मैं स्पेशल शो के लिए भागकर सबसे आगे आई.'इसके अलावा ऋचा अश्विनी अय्यर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं.