मुंबई : एक तरफ जहां कश्मीर का मुद्दा गर्माया हुआ है. वहीं, हाल ही में कश्मीर में विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी गुस्से में नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा है. कश्मीर में हो रही इन गतिविधियों पर आया ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
ऋचा चड्ढा ने विरोध कर रही महिलाओं की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, 'बुजुर्ग औरतों को हिरासत में ले लिया? खुद को बहादुर कहते हो? हिंदुस्तान में कहीं और कर सकते हो ऐसा? एक बुजुर्ग महिला को हिरासत में ले लिया गया, जो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी.