मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स को प्राइवेट में बदल दिया है.
इस फैसले के पीछे अभिनेत्री ने अपना स्पष्टीकरण भी दिया है. ऋचा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट ऋचा चड्ढा से शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने क्यों अपने अकाउंट की सेंटिग प्राइवेट की. उन्होंने ऐसा इसिलए किया, क्योंकि वह माइंडलेस स्क्रोलिंग पर कम समय बिताना चाहती हैं.
उन्होंने पोस्ट किया, "मैं अपने अकाउंट को प्राइवेट करने जा रही हूं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि यह प्लेटफॉर्म टॉक्सिक है (अब दुनिया भी टॉक्सिक है तब अब क्या करें). मैं यहां मदद करने, समर्थन करने, प्रोत्साहित करने, सिर्फ जोक समझने के लिए हूं, लेकिन मेरे पास एक समय सीमा है और इस माइंडलेस स्क्रॉलिंग में बहुत अधिक समय लगता है."