दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, व्यक्ति के 'बाइपोलर' होने पर किया था मजाक - ऋचा चड्ढा बाइपोलर जोक

ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अपने उस जोक के लिए माफी मांगी जो उन्होंने करीब साल भर पहले किसी के 'बाइपोलर' होने पर किया था. अभिनेत्री ने ट्वीट में बताया कि चूंकि वह मेंटल हेल्थ को समझने लगी हैं तो वह अपने पुराने मजाक के लिए माफी मांग रही हैं.

richa chadha, ETVbharat
ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, व्यक्ति के 'बाइपोलर' होने पर किया था मजाक

By

Published : Jun 29, 2020, 6:04 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने पिछले साल एक व्यक्ति के बाइपोलर डिसऑर्डर को लेकर मजाक किया था, उस बात के लिए उन्होंने अब माफी मांगी है. ऋचा ने कहा कि अब उन्होंने यह समझना शुरू कर दिया है कि मेंटल हेल्थ क्या होता है इसलिए उन्होंने माफी मांगी है.

अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि पिछले साल मैंने किसी के बाइपोलर होने पर एक जोक बनाया था. उस मजाक का जन्म बस थोड़ा सा चतुराई भरा जवाब देने के हिसाब से हुआ था जो कि 280 शब्दों से भी कम का था. चूंकि अब मैं जानती हूं कि #mentalhealth का क्या मतलब होता है, मैं बस माफी मांगना चाहती हूं और पहले मैं यह नहीं कह सकी..'

अभिनेत्री की इमानदारी के लिए इंटरनेट यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की.

एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, 'गलती को स्वीकार करने में बहुत हिम्मत लगती है... आपको और ज्यादा शक्ति..'

एक यूजर ने लिखा, 'कोई बात नहीं हम इंसान हैं लेकिन आप फिर भी ऐसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाकर शानदार काम कर रही हैं.'

एक यूजर का कमेंट था, 'जिसने उसका अनुभव किया है वही उस दर्द को समझ सकता है. अगर वे किसी और को बताते भी हैं तो #mentalhealthisimportant को समझना बहुत मुश्किल है.'

पढ़ें- सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग तेज, शेखर सुमन सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अभिनेत्री अपनी नई वेब सीरीज 'रसभरी' के साथ स्क्रीन पर लौटी हैं, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हो रही है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details