दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर रिलीज - सिल्क स्मिता के निधन

ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'शकीला' 90 के दशक की मशहूर साउथ एक्ट्रेस शकीला की बायोपिक है. फिल्म में ऋचा, एडल्ट स्टार शकीला का किरदार निभा रही हैं. शकीला एक मामूली लड़की से एडल्ड स्टार बनने की कहानी है.

ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म शकीला का ट्रेलर रिलीज
ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म शकीला का ट्रेलर रिलीज

By

Published : Dec 16, 2020, 4:54 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 'शकीला' 90 के दशक की मशहूर साउथ एक्ट्रेस शकीला की बायोपिक है. फिल्म में ऋचा, एडल्ट स्टार शकीला का किरदार निभा रही हैं. शकीला एक मामूली लड़की से एडल्ड स्टार बनने की कहानी है.

ट्रेलर की शुरुआत सिल्क स्मिता के निधन से होती है जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा रखा था. ट्रेलर में जबरदस्त एक्टिंग और डायलॉग्स की झलक देखने को मिल रही है. फैन्स को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है.

गौरतलब है कि ट्रेलर देखते वक्त वर्ष 2011 में आई विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की याद आ जायेगी. 'द डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मिता की बायोपिक थी. यह फिल्म लॉकडाउन के बाद 1000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी. फिल्म पांच भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी.

पढ़ें : ऋचा और अली फजल ने मिस्र में अटेंड किया चार्ली चैपलिन कॉन्सर्ट

इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश ने किया है. इसमें ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी के अलावा मलयालम एक्टर राजीव पिल्लई भी नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details