मुंबई : ऋचा चड्ढा एक्टिंग के अलावा कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती आई हैं. वे एक्टिंग के अलावा राजनीति, पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी आवाज उठाती रही हैं. हाल ही में उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रज्ञा ठाकुर ने संसद भवन में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया है. ऋचा ने एक पत्रकार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रज्ञा के इस कमेंट को अंतर्राष्ट्रीय शर्मिंदगी से भरा कमेंट बताया है.
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने जब से आरे के जंगलों को काटकर मेट्रो लाइन बनाने का फैसला किया था तब भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स की तरह ऋचा ने इस फैसले का पुरजोर विरोध किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरे जंगलों को काटने के फैसले पर रोक लगा दी गई थी लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बल का प्रयोग कराते हुए रातोंरात 2300 पेड़ कटवा दिए थे.
पढ़ें- ऋचा चड्ढा ने की दिल्लीवालों की तारीफ, पटाखा मुक्त दिवाली बनीं वजह
ऋचा हाल ही में कॉमेडी में भी हाथ आजमाते हुए नजर आई थीं. वे फिल्म फुकरे और फुकरे रिटर्न्स में भोली पंजाबन के रूप में एक कॉमेडी रोल निभा चुकी हैं. और प्रयोगधर्मी ऋचा स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमाने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एंट्री करना एक प्रयोग के सिवाय और कुछ नहीं है. ऋचा ने कहा, 'मुझे प्रयोग करना पसंद है और जब यह मौका आया, तो मैंने सोचा कि चलो देखते हैं कि यह कैसे चलता है'.
ऋचा ने उस दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में नेताओं पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था, 'किसी ने सिर्फ इतना कहा कि पाकिस्तान और चीन भारत में प्रदूषण फैलाने वाले जहरीले धुएं को छोड़ रहे हैं. ऐसे बयानों से राजनेता स्टैंड-अप कॉमेडियन को भी चैलेंज कर देते हैं. राजनेताओं के ऐसे बयानों से स्टैंड-अप कॉमेडियन भी गुस्से और हताशा में कह रहे हैं कि हमारी नौकरी मत ले जाओ यार.'