दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋचा चड्ढा ने की दिल्लीवालों की तारीफ, पटाखा मुक्त दिवाली बनीं वजह - ऋचा चड्डा ने पटाखा मुक्त दिवाली के लिए की दिल्ली की तारीफ

बॉलीवुड डीवा ऋचा चड्ढा ने इस बार अपनी दिवाली दिल्ली में मनाई और दिल्लीवीलों के पटाखा मुक्त दिवाली से इम्प्रेस होकर दिल्लीवालों की जमकर तारीफ की.

richa chadda diwali

By

Published : Oct 27, 2019, 10:21 PM IST

नई दिल्लीः एक्टर ऋचा चड्ढा जिन्होंने रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में रौशनी के त्योहार दिवाली को सेलिब्रेट किया उन्होंने पटाखों के बिना दिवाली मनाकर कम प्रदूषण फैलाने के लिए दिल्लीवालों की खूब तारीफ की है.

अभिनेत्री ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में लेसर शो और अन्य कल्चरल प्रोग्राम आयोजित करने के लिए दिल्ली सरकार की भी तारीफ की है.

ऋचा ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली में. ज्याद लाइट, कम पॉल्यूशन इस बार.. शुक्रिया, दिल्ली के स्मार्ट लोग. दिल्ली सरकार के लिए भी कुडोस. दिल्ली के दिल में सभी के लिए फ्री लाइट और लेजर शो बहुत जीनियस आइडिया है.'

पढे़ं- कश्मीर में बुजुर्ग महिलाओं की गिरफ्तारी पर भड़की ऋचा चड्ढा

लेजर शो का किकस्टार्स शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया था.

बता दें कि 'मसान' एक्टर जल्द ही अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'पंगा' में नजर आने वालीं हैं जिसमें कंगना रनौत कबड्डी प्लेयर के रोल में नजर आएंगी.इसके अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और नीना गुप्ता अहम रोल में नजर आएंगे.'पंगा' अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details