मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फज़ल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आखिरकार अब उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है.
संभवत: यह लव बर्ड्स अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अभिनेता के प्रवक्ता के अनुसार, दोनों ने मुंबई के एक कोर्ट में शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दे दिया है.
प्रवक्ता ने कहा, 'फिलहाल सिर्फ शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख ली गई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'कपल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आधिकारिक रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रयासरत हैं, इसके बाद ही समारोह कार्यक्रम होगा. हम बस इतना कह सकते हैं कि यह एक खुशी का अवसर है.'