दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत केस : 6 अक्टूबर तक बढ़ी रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत - Rhea's judicial custody extended till Oct 6

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े एंगल की जांच के तहत एनसीबी द्वारा पूछताछ के बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती 14 दिनों से जेल में बंद हैं. अब उन्हें और ज्यादा दिन जेल में रहना होगा. दरअसल, विशेष अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.

Rhea's judicial custody extended till Oct 6 in sushant case
सुशांत केस : 6 अक्टूबर तक बढ़ी रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत

By

Published : Sep 22, 2020, 3:58 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पिछले 14 दिनों से मुंबई के भायखला जेल में बंद हैं.

अभी भी रिया को अगले 6 अक्टूबर तक वहीं जेल में ही रहना होगा. दरअसल, विशेष अदालत ने रिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी.

बता दें, आज यानी मंगलवार को रिया के 14 दिनों की न्यायिक हिरासत का आखिरी दिन था. जो कि अब बढ़ गया है.

इसके अलावा रिया की जमानत याचिका दो बार कोर्ट से ठुकरा दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर के दिन मुंबई से कई दौर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. अगर रिया इस मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें करीब 10 साल तक की सजा हो सकती है.

एनसीबी ने इस मामले में अब तक रिया के अलावा उनके भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हाउस हेल्पर दीपेश सावंत सहित 17 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं.

पढ़ें : अनुराग कश्यप के खिलाफ आज FIR दर्ज कराएंगी पायल घोष

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी के अलावा इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details